मेहंदी का पौधा आप भी घर पर आसानी से उगा सकते हैं, जानिए कैसे

Yogesh Sehgal 1 March 2024  GMT+5:30

मेहंदी का पौधा लगाने के लिए सामग्री – बीज – खाद – गमला – पानी – मिट्टी

किसी भी पौधे को लगाने से पहले सही बीज का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है। मेहंदी का बीज का छोटा पौधा खरीदने के लिए आप किसी बीज भंडार का नर्सरी का रुख कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेहंदी का पौधा आप टहनी से भी लगा सकते हैं। इसके लिए आसपास अगर किसी के घर में मेहंदी का पौधा है 3-4 इंच की एक टहनी तोड़ लीजिए और उसे अच्छे से साफ कर लें।

– सबसे पहले जिस मिट्टी को को आप गमला में डालने वाले हैं उसे फोड़कर के दिन के लिए धूप में रख दें।

– सबसे पहले जिस मिट्टी को को आप गमला में डालने वाले हैं उसे फोड़कर के दिन के लिए धूप में रख दें।

– अब बीज को लगभग 1-2 इंच गहरा गमले में दबाकर साइड-साइड में मिट्टी डाल दें और एक मग पानी भी डाल दें।

– अगर आप गमले में मेहंदी की टहनी लगाना चाहते हैं तो आप इस साइड में हल्का का काट दें।

– अब कटे हुए हिस्से को मिट्टी के लगभग 2 अंदर दबाकर साइड-साइड में मिट्टी और खाद डालें।

– लगभग 10-15 दिन बाद टहनी जड़ के रूप से तैयार हो जाती है।

– अब आप चाहें तो जड़ को गमले से निकालकर खुली जगह लगा सकते हैं।

लौंग के पानी से कुल्ला करने से क्या होता है?

लौंग के पानी से कुल्ला करने से क्या होता है?