घर पर सूरजमुखी का पौधा कैसे उगाये?

सूरजमुखी का पौधा देखने में बहुत ही सूंदर लगता है और बहुत सारे लोग इसे अपने घर में उगना भी चाहते है पर उन्हें इसका तरीका नहीं आता जबकि इसे उगना बहुत ही आसान है। सूरजमुखी का पौधा आप अपने गमले में भी ऊगा सकते है और अपने घर में बने गार्डन में भी ऊगा सकते है।

सूरजमुखी चमकीले और सूंदर फूल होते है जिनमे विटामिन , प्रोटीन , खनिज और फास्फोरस से भरपूर बीज होते है। जबकि कच्चे सूरजमुखी के बीजो में विटामिन बी और इ होता है। तो आये जानते है घर पर सूरजमुखी का पौधा कैसे उगाये?

सूरजमुखी का पौधा

सूरजमुखी का बीज या पौधा कहा से ले?

सूरजमुखी का पौधा या बीज आपको स्थानीय नरसरी में आसानी से मिल जायेगा। और आप इन्हे ऑनलाइन भी खरीद सकते है या फिर अगर आपके पथ कोई सूरजमुखी का पौधा पहले से है तो आप उसके बीज भी ले सकते है पर ध्यान रहे की बीज नए हो पुराने बीजो को उगाना बहुत ही कठिन होता है।

सूरजमुखी की किस्मे चुने

अगर आप बीज ऑनलाइन या नरसरी से खरीद रहे है तो बीज के पैकेट पर साफ़ लिखा होगा की वह बीक किस किस्म का है और वह कितना बड़ा लगेगा।

  • सिंगल स्टेम वाली सूरजमुखी एक बीज से सिर्फ एक फूल उगाते है। अगर आपको पूरी गर्मिओ में सूरजमुखी चाहिए तो आपको 10 से 14 दिन के अंतराल पर बीज उगाने चाहिए। लेकिन सिंगल स्टेम वाले पौधों पर आपको पोलर नहीं मिलेगा।
  • ब्रांचिंग सूरजमुखी सीजन के दौरान कई फूलो को जनम देता है। और इसके लिए आपको बार बार बीज भी नहीं बोन पड़ते है।

पोटिंग साइल और कम्पोस्ट डाले

एक अच्छी और पोषण से भरी हुई साइल का इस्तेमाल करते हुए सूरजमुखी के पौधे को प्लांट करे। कंपोज्ड इस्मेमाल करने से आपके पौधे को खाने का जरिया भी मिलता है।

अन्य पढ़े:- टमाटर के फूल क्यों झड़ते हैं?

सूरजमुखी के पौधे का विकास

पहले सप्ताह या 8 से 10 दिनों अंदर आपको अंकुरित बीज दिखाई देंगे और छोटे अंकुरित पौधे दिखाई देंगे। दूसरे हफ्ते में सूरजमुखी केफुल के रूम में बढ़ने लगेंगे।

सूरजमुखी के पौधे की देख भाल कैसे करे?

  • सूरज की रोशनी :- सूरजमुखी के पौधे को काफी धुप की जरूरत होती है इसलिए इसे ज्यादा धुप वाले स्थान पर रखे।
  • पानी देने का सही तरीका:- गर्मिओ के दिनों में पौधे को रोजाना पानी दे और पौधे को पानी बौछार के रूम में दे ज्यादा तेज धार के रूप में पौधे को पानी न दें।
  • खाद डालना:- बीज बोन से पहले 2:1 अनुपात के साथ मिट्ठी में गुणवत्ता वाली जैविक खाद डाले। जैविक खाद अछि तरह से बनी गोबर की खाद या फिर वर्मीकम्पोस्ट हो सकती है।

आपको हमारी पोस्ट घर पर सूरजमुखी का पौधा कैसे उगाये? कैसी लगी इसके बारे में हमे अपनी राये कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

अन्य पढ़े:- गार्डन में सूखे हुए पौधों का हरा कैसे करे?

सूरजमुखी का बीज कहा मिलेगा?

सूरजमुखी का पौधा या बीज आपको स्थानीय नरसरी में आसानी से मिल जायेगा। और आप इन्हे ऑनलाइन भी खरीद सकते है या फिर अगर आपके पथ कोई सूरजमुखी का पौधा पहले से है तो आप उसके बीज भी ले सकते है पर ध्यान रहे की बीज नए हो पुराने बीजो को उगाना बहुत ही कठिन होता है।

सूरजमुखी के पौधे के बीज में क्या होता है?

सूरजमुखी चमकीले और सूंदर फूल होते है जिनमे विटामिन , प्रोटीन , खनिज और फास्फोरस से भरपूर बीज होते है। जबकि कच्चे सूरजमुखी के बीजो में विटामिन बी और इ होता है।

Leave a Comment