Yogesh Sehgal 26 April 2024, GMT+5:30 www.himagri.com
टमाटर की अच्छी पैदावार के लिए सबसे पहले आपको सही बीजों का इस्तेमाल करना चाहिए
किचन गार्डन में टमाटर के पौधे उगाते समय ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप 12X12 इंच के ग्रो बैग या गमले का उपयोग करें जिससे पौधे की ग्रोथ सही से हो।
गमलों में टमाटर उगाने और पौधे को उचित पोषण प्रदान करने के लिए, आप मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट, कोकोपीट, नीम केक, सरसों केक और हड्डी के भोजन का उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा जब भी टमाटर के पौधे में फूल आने लगें तो आप उसे कैल्शियम युक्त खाद जरूर दें। इसके लिए आप अंडे के छिलके, चाक पाउडर, चूना आदि का उपयोग कर सकते हैं।
टमाटर के पौधों की पत्तियों पर अधिकतर लीफ माइनर कीड़ों का हमला होता है। ऐसी स्थिति में जिन पत्तियों पर यह कीट लगा हो उन्हें हटा दें और नीम के तेल का छिड़काव करें।