Yogesh Sehgal 1 March 2024 GMT+5:30
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेहंदी का पौधा आप टहनी से भी लगा सकते हैं। इसके लिए आसपास अगर किसी के घर में मेहंदी का पौधा है 3-4 इंच की एक टहनी तोड़ लीजिए और उसे अच्छे से साफ कर लें।
– सबसे पहले जिस मिट्टी को को आप गमला में डालने वाले हैं उसे फोड़कर के दिन के लिए धूप में रख दें।
– सबसे पहले जिस मिट्टी को को आप गमला में डालने वाले हैं उसे फोड़कर के दिन के लिए धूप में रख दें।
– अब बीज को लगभग 1-2 इंच गहरा गमले में दबाकर साइड-साइड में मिट्टी डाल दें और एक मग पानी भी डाल दें।
– अगर आप गमले में मेहंदी की टहनी लगाना चाहते हैं तो आप इस साइड में हल्का का काट दें।
– अब कटे हुए हिस्से को मिट्टी के लगभग 2 अंदर दबाकर साइड-साइड में मिट्टी और खाद डालें।
– लगभग 10-15 दिन बाद टहनी जड़ के रूप से तैयार हो जाती है।
– अब आप चाहें तो जड़ को गमले से निकालकर खुली जगह लगा सकते हैं।