हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 – Himachal Pradesh Khet Sarkshan Yojana 2024

हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 | Himachal Pradesh Khet Sarkshan Yojana 2024 | हिमाचल प्रदेश सरकारी योजना |
हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत खेत सरक्षण में 3 या इस से अधिक किसानो के समूह को 85% और जंगली जानवरो से फसल बचने के लिए खेतो में सौर फेसिंग लगाने के लिए राज्य सरकार 80% तक की सब्सिडी देने वाली है। इस योजना से राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी का कहना है की जंगली जानवरो से किसानो की फसलों को बचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है तो आईये जानते है हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 के बारे में।

इस योजना का लाभ आप कैसे ले सकते है आज इस के बारे में हम आपको बताने जा रहे है और इस से जुडी पूरी जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल के द्वारा बताने जा रहे है। ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा पाए।

अन्य पढ़े :- How to Grow good Apple Tree at Home in Hindi in 2024 Easily

हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 क्या है?

भारत सरकार द्वारा किसानो की आमदन को बढ़ाने के लिए बहुत सी योजनाओ का संचालन कर रही है जिस से देश के कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और किसान को अपनी फसलों को बढ़ाने में आसानी हो और अच्छी आये प्राप्त हो। इसी तरह से हिमाचल सरकार ने भी भारत सरकार के इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए Himachal Pradesh Khet Sarkshan Yojana 2024 की शुरुआत की है जिसका लाभ सीधा किसानो को मिल सकेगा।

इस योजना में खेत के चारो तरफ से काम करने के लिए 15 मीटर रेलिंग लगाई जाएगी और 15 मीटर तार को करंट देने के लिए सोलर प्लांट लगाया जायेगा जिस से इस 15 मीटर तार में करंट लगाया जायेगा।

इस योजना के तहत अब किसान अपनी पानन्द की कंपनी से सोलर फेसिंग करवा सकेंगे जिसके लिए साकार ने 16 कम्पनियो को मान्यता दी है। अगर किसकी वजह से किसी किसान को एक कंपनी का सोलर फेसिंग अच्छा नहीं लगता है तो वह दूसरी कम्पनी का सोलर फेसिंग लगा सकता है।

हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 का उद्देश्य

भारत सरकार के 2022 तक किसान की आये को बढ़ाने के क्रम को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है ताकि किसानो की फसलों को जंगली जानवरो से बचाया जा सके और उन्हें फसल की अछि पैदावार प्राप्त हो सके। प्रदेश सरकार की इस योजना के मुख्य उद्देश्य निम्न है :-

  • इस योजना से प्रदेश के किसनओ की फसल में बढ़ोतरी होगी।
  • योजना के तहत सरकार सोलर फेसिंग के लिए 80% सब्सिडी देगी।
  • इस योजना से राज्य के किसानो की फसल में होने वाले निक्सन में कमी आएगी।
  • प्रदेश की कृषि व्यवस्था में भी सुधार आएगा।

हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 के लिए जरूरी कागजात

योजना में आवेदन करने और इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी Documents अनिवार्य है जो निम्न है :-

  1. आधार कार्ड (Adhaar Card)
  2. स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  3. जमीन के कागज (Land Papers)
  4. बैंक खाता (Bank Account)

हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 के लिए अप्लाई कैसे करे?

हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए और इस योजना के लाभ के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी लांच किया है। जिसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताया है नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो करके इसमें अपना आवेदन कर सकते है।

  • योजना का लाभ लेने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे (http://hillagric.ac.in:1003/cskhpau/)
  • अब आप इस योजना से संबधित वेबसाइट पर आ जायेंगे
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Homepage को स्क्रॉल करना हैऔर निचे आपको इस योजना से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना है
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकोएक फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे साडी जानकारी अदि को ध्यानपूर्वक पड़ने के बाद आगे बढ़ाना है
  • अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी सवालों को भरना है और सारे दस्तावेज अटैच करने है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना hai
  • इस प्रकार आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने आपको हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 के बारे में जानकारी दी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको यह बताया ki आप किस तरह से इस योजना का लाभ ले सकते है। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको kaisi लगी इसके बारे अपनी राये जरूर दे या आपके koi भी प्रश्न हो तो Comments में जरूर पूछे। धन्यवाद !

हिमाचल प्रदेश खेत सरक्षण योजना 2024 क्या है?

भारत सरकार द्वारा किसानो की आमदन को बढ़ाने के लिए बहुत सी योजनाओ का संचालन कर रही है जिस से देश के कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और किसान को अपनी फसलों को बढ़ाने में आसानी हो और अच्छी आये प्राप्त हो। इसी तरह से हिमाचल सरकार ने भी भारत सरकार के इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए Himachal Pradesh Khet Sarkshan Yojana 2024 की शुरुआत की है जिसका लाभ सीधा किसानो को मिल सकेगा।

Himachal Pradesh Khet Sarkshan Yojana 2024 के लिए अप्लाई कैसे करे?

योजना का लाभ लेने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे (http://hillagric.ac.in:1003/cskhpau/)
अब आप इस योजना से संबधित वेबसाइट पर आ जायेंगे
वेबसाइट पर आने के बाद आपको Homepage को स्क्रॉल करना हैऔर निचे आपको इस योजना से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना है
दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकोएक फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे साडी जानकारी अदि को ध्यानपूर्वक पड़ने के बाद आगे बढ़ाना है
अब आपको फॉर्म में पूछे गए सभी सवालों को भरना है और सारे दस्तावेज अटैच करने है उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना hai
इस प्रकार आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Himachal Pradesh Khet Sarkshan Yojana 2022 के लिए जरूरी कागजात

आधार कार्ड (Adhaar Card)
स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
जमीन के कागज (Land Papers)
बैंक खाता (Bank Account)

Leave a Comment