मोगरे का पौधा घर में आसानी से उगाये

हम सभी को मोगरे का फूल पसंद होता ही है क्यों की इसकी खुशबु और सुंदरता सबको भाति है। आप घर में आसानी से उगाये मोगरे का पौधा और इसके आपको ज्यादा सीखने की जरूरत भी नहीं है इसके लिए आप हमारी पोस्ट पढ़कर ही ऊगा सकते है। पर कभी कभी मोगरे के पौधे के बड़ा होने पर फूल देना बंद कर देते है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें हम आपको बताएंगे की आप इसमें कैसे अचे फूल ऊगा सकते है।

मोगरे का पौधा

मोगरा प्लांट के केयर टिप्स

धूप के बिना मर जाएगा मोगरा

मोगरे तभी अच्छे से खिलता है जब उसे अछि धुप मिलती है। मोगरा सिर्फ 1-2 घंटे की धुप में उतना ही बढ़ेगा जितना उसे बढ़ना चाहिए। मोगरे के पौधे से अच्छे फूल प्राप्त करने करने के लिए उसे बहुत ज्यादा धुप की जरूरत होती है। दिन में 5-6 घंटे की धुप के बिना मोगरे का पौधा सिर्फ एक या दो काली ही देगा।

प्लास्टिक के गमले में न लगाए मोगरे का पौधा

जैसा की हमने आपको बताया की मोगरे का पौधा धुप में अचे से फूल देता है। लेकिन इसके साथ साथ यह भी जरूरी है की उसे लगाया कहा जाए . इसलिए ये जरूर ध्यान रखे की मोगरे के पौधे को प्लास्टिक के गमले में न लगाए। क्युकी जब आप इसे 5-6 घंटे धुप में रखेंगे तो इस से हीट घेरते होगी और ज्यादा हीट घेरते होने पर आपके पौधे की जेड सूखने लगेगी और आपका पौधा भी सूखने लगेगा इसलिए आप इसे मिट्ठी के गमले या सीमेंट के गमले में रखे।

मोगरे को खाद की भी होती है जरूरत

मोगरे के पौधे को बहुत से न्यूडरीएन्टस की जरुरत होती है। ऐसे में आप जब भी इसे लगाए 50% गोबर की खाद मिलाना भी न भूले। इसलिए अपने पौधे को महीने में एक बार खाद जरूर दे। इस से मोगरे को कभी भी काम फील्डिंग नहीं मिलेगी।

अन्य पढ़े:- घर पर आसानी से करेला कैसे उगाये

अन्य पढ़े:- घर में आसानी से ऐसे उगाएं करी पत्ते का पौधा  

मोगरे की छंटाई भी है जरुरी

मोगरे की कलियाँ फूल बन कर जब गिर जाती है तो उसके पैट्स पौधे पर ही रह जाते है इसलिए आपको उस ब्रांच में ऊपर की दो पत्तियों के साथ मोगरे की छंटाई करनी है। लेकिन इसका भी ध्यान रखे की पौधे को ज्यादा न काटे सिर्फ उस गुच्छे को ही काटे जहा से फूल आया था और अब गिर चूका है इस से नई ब्रांच में फूल अचे खिलेंगे।

मिट्ठी को सूखने न दे

मोगरे के आपको काफी संभाल कर रखना चाहिए इसके लिए आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए की आपके गमले की मिट्ठी को सूखने न दे। ये दिन भर धुप में रहता है इसलिए जरूरी है की इसे अच्छी तरह से पानी दिया जाए लेकिन इसे ओवर वाटर करना भी सही नहीं है।

जो हमने आपको टिप्स दिए है इन सब से आप अपने मोगरे के पौधे को अच्छे से ग्रो कर सकते है

मोगरे का पौधा कब लगाए

वैसे तो गर्मिओ में मोगरे का पौधा अचे फूल देता है इसलिए मार्च के महीने में मोगरे का पौधा लगाना सबसे सही होता है और इसे इसी तरह से लगाए जैसा हमने आपको बताया है।

Author: Yogesh Sehgal article Updated on 27 December, 2023 (GMT+5:30) 

मोगरा के पौधे की देखभाल कैसे करें?

मोगरे तभी अच्छे से खिलता है जब उसे अछि धुप मिलती है। मोगरा सिर्फ 1-2 घंटे की धुप में उतना ही बढ़ेगा जितना उसे बढ़ना चाहिए। मोगरे के पौधे से अच्छे फूल प्राप्त करने करने के लिए उसे बहुत ज्यादा धुप की जरूरत होती है। दिन में 5-6 घंटे की धुप के बिना मोगरे का पौधा सिर्फ एक या दो काली ही देगा।

मोगरा का पौधा कब लगाया जाता है?

वैसे तो गर्मिओ में मोगरे का पौधा अचे फूल देता है इसलिए मार्च के महीने में मोगरे का पौधा लगाना सबसे सही होता है

Leave a Comment