घर पर आसानी से करेला कैसे उगाये? | घर पर आसानी से करेला कैसे उगाये?
करेला एक बेल के रूप में बढ़ता है और इसे तेज गर्मी में या धुप में आसानी से घर पर गमले या खेत में उगाया जा सकता है। करेले की बेल 150 से 190 इंच तक लम्बी हो सकती है। इस बेल को नियमित रूप से सहारा देना जरूरी होता है। और इसे खराब होने से बचाना भी बहुत जरूरी होता है। आप जानना चाहते है की घर पर आसानी से करेला कैसे उगाये? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
घर पर आसानी से करेला कैसे उगाये?
करेले को गर्मियों में सब्जियों की तरह किचन गार्डन या टेरेस गार्डन में करेला उगना आसान होता है। करेले की बेल की को अच्छी तरह बढ़ने के लिए गरम और आदर जलवायु की जरुरत होती है। इसलिए करेले की बेल को वह लगाए जहा धुप 6 से 8 घंटे रहती हो।
अन्य पढ़े:- लंबा करेला घर पर कैसे उगाएं
अन्य पढ़े:- घर पर अशोक का पेड़ कैसे लगाए
करेले को घर पर उगाने के आसान टिप्स
करेला कैसे लगाए?
करेला सीधा बीज से भी उगाया जा सकता है। या आप बीज से छोटा सा पौधा पौधा ऊगा कर उसे बाद में कही और भी लगा सकते है। जहा पर करेले की बेल को लगाना चाहते है वह पहले से तैयार बेल को लगा दे।
मिट्ठी में बीज को लगाने से पहले पहले इक दो दिन तक भिगो कर रखना चाहिए। जिस से की बीज अच्छे से अंकुरित हो जाता है। करेले के पौधों को दीमक सबसे ज्यादा खराब करती है। इसलिए बीज लगाने से पहले देख ले या मिटटी में नीम खली मिला ले जिस से की पौधा त्यार होने के बाद उसमे दीमक न लगे।
करेले के लिए खाद
करेले की बेल के लिए आप जैविक या प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की गोबर खाद या वर्मी कंपोज्ड खाद। प्राकृतिक खाद सबसे बेहतर होती है हमरे लिए भी और पौधों के लिए भी।
खाद की मात्रा
गमले में 100 से 150 ग्राम खाद महीने में दो बार दे सकते है।
करेले को गमले में उगाने के फायदे
शहरों में लोगो के पास जगह काम होने के कारन सब्जियों को गमले में उगना फायदेमंद होता है।
सब्जिओ को घर में गमले में उगाने आपको सब्जी हमेशा ताज़ी मिलेगी जबकि बाज़ार का कोई भरोसा नहीं होता की सबकी ताज़ी है या नहीं।
गमले में सब्जिया उगाने पर उन पर किसी कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं करना पड़ता जिस से हमे एकदम स्बस्थ सब्जिया मिलती है।
गमले में करेले कैसे उगाएं?
करेला सीधा बीज से भी उगाया जा सकता है। या आप बीज से छोटा सा पौधा पौधा ऊगा कर उसे बाद में कही और भी लगा सकते है। जहा पर करेले की बेल को लगाना चाहते है वह पहले से तैयार बेल को लगा दे।
करेले का पौधा घर पर कैसे उगाएं?
करेले को गर्मियों में सब्जियों की तरह किचन गार्डन या टेरेस गार्डन में करेला उगना आसान होता है। करेले की बेल की को अच्छी तरह बढ़ने के लिए गरम और आदर जलवायु की जरुरत होती है। इसलिए करेले की बेल को वह लगाए जहा धुप 6 से 8 घंटे रहती हो।
करेले के लिए कौन सा उर्वरक सबसे अच्छा है?
करेले की बेल के लिए आप जैविक या प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की गोबर खाद या वर्मी कंपोज्ड खाद। प्राकृतिक खाद सबसे बेहतर होती है हमरे लिए भी और पौधों के लिए भी।
1 thought on “घर पर आसानी से करेला कैसे उगाये?”