इलायची का पौधा यदि आप घर पर ही उगना सीख ले तो कैसा रहेगा? क्युईकी इलायची भारत के महंगे मसलो में से एक है इसमें मीठे और तेज स्वाद के साथ साथ एक मसाले की तरह सुगंध भी होती है जिसका उपयोग खा ने में या चाय में या माउथ फ़्रेशेरनर के रूप में भी किया जाता है इलायची खाने में स्वाद क साथ साथ बहुत तरह के फायदे भी देती है
गमले में इलायची का पौधा आप कैसे लगा सकते है ये हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़े हम कोसिस करेंगे की आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद घर पर ही इलायची का पौधा उगाने में सक्षम हो जाए।
सही बीज का चुनाव
बीज लोग मुख्या रूप से बीज भंडार की दूकान से लाते है जो की सूखे होते है और जिनसे की एक नए पौधे को नहीं उगाया जा सकता। इसलिए अगर आप इलायची का पौधा लगाना चाहते है तो आप नए बीज का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी नए बीज मिटटी के अंदर आसानी से अंकुरित हो जाते है।
अन्य पढ़े:- घर पर मशरूम कैसे उगाये?
अन्य पढ़े:- कैसे सेब के बीज से पेड़ उगाएँ
मिटटी तैयार करे
अगर आपको मार्किट से बीज मिल जाते है तो गमले में पौधा लगाना आसान होगा। मार्किट से बीज लाने के बाद उसे एक चमच पानी में सोक होने के लिए रखे और एक गमले में लाल और काली मिटटी मिक्स कर ले। अगर आपके पास लाल और काली मिटटी नहीं है तो आप कोको पीट का इस्तेमाल भी कर सकते है अब इसमें पानी का छिड़काव करे और बीज को अंदर डाल दे। अब थोड़ी और मिटटी डाल कर पानी का छिड़काव करे।
गमला रखने की सही जगह
इलायची का पौधा अगर सीधी धुप के संपर्क में आ जाये तो वो खराब हो जाता है इसलिए एक ऐसी जगह चुने जहा पर हलकी छाँव रहती हो। पौधे को पूरी तरह से छाँव वाली जगह न रखे इस से आपका पौधा तेजी से नहीं बढ़ पायेगा।
इलायची के पौधे की देखभाल
इलायची के पौधे की खेती मुख्यतः दक्षिण भारत में की जाती है केरल तमिलनाडु और पूर्वोतर भारत के कई राज्य जैसे आसाम मेघयालय जहा पर अत्यधिक बारिश और गर्म मौसम रहता है या समंदर के तटीय राज्य जहा पर बारिश समय समय पर होती रहती है
अगर आप इलायची का पौधा हमले में उगते है तो आपको गमला काफी बड़ा इस्तेमाल करना चाहिए क्यों की इलायची के एक ही बीज से बहुत से पौधे त्यार हो जाते है जो की पौधे की जड़ो से निकलते रहते है इलायची का पौधा तेजी से ग्रो करता है इसलिए इसे समय समय पर पानी भी देते रहना चाहिए।
इलायची में फल लगने में कितना समय लगेगा
पौधा उगाने की बाद जब यह अछि तरह से बड़ा हो जायेगा तब आपके मन में ये ख्याल आएगा की इसमें फल आखिर कब तक लगेगा तो हम आपको ये बता दे की इलायची के पौधे में फल लगने में 2 से 3 साल लग सकते है वो भी तब अगर आपके पौधे का अछि तरह से विकास हो रहा है।
यह जानकारी जुटाई है योगेश सहगल ने। तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी राये कमेंट बॉक्स में जरूर दे।
इलायची को उगाने के लिए क्या चाहिए?
अगर आपको मार्किट से बीज मिल जाते है तो गमले में पौधा लगाना आसान होगा। मार्किट से बीज लाने के बाद उसे एक चमच पानी में सोक होने के लिए रखे और एक गमले में लाल और काली मिटटी मिक्स कर ले। अगर आपके पास लाल और काली मिटटी नहीं है तो आप कोको पीट का इस्तेमाल भी कर सकते है अब इसमें पानी का छिड़काव करे और बीज को अंदर डाल दे। अब थोड़ी और मिटटी डाल कर पानी का छिड़काव करे।
इलायची कहां उगाई जा सकती है?
इलायची के पौधे की खेती मुख्यतः दक्षिण भारत में की जाती है केरल तमिलनाडु और पूर्वोतर भारत के कई राज्य जैसे आसाम मेघयालय जहा पर अत्यधिक बारिश और गर्म मौसम रहता है या समंदर के तटीय राज्य जहा पर बारिश समय समय पर होती रहती है
इलायची के बीज कैसे बोए जाते हैं?
बीज लाने के बाद उसे एक चमच पानी में सोक होने के लिए रखे और एक गमले में लाल और काली मिटटी मिक्स कर ले। अगर आपके पास लाल और काली मिटटी नहीं है तो आप कोको पीट का इस्तेमाल भी कर सकते है
1 thought on “घर पर आसानी से इलायची का पौधा कैसे उगाये?”